हाल ही में रिलायंस जियो (Reliance jio) ने अपने सभी उपभोगताओं के लिए वौइस् ओवर वाई-फाई कालिंग(VoWifi calling) सर्विस को देश के सभी जगहों में लांच कर दिया है ! इस सेवा के तहत जिओ के ग्रहक वाई फाई की मदद से बिल्कुल फ्री कॉल कर पायेंगे |कुछ दिन पहले ही कंपनी ने इस सेवा को केरला दिल्ली कोलकाता और महारष्ट्र में लांच किया था !लेकिन 16 जनबरी तक इस सर्विस को पूरे देश मे सुरु कर दिया जाएगा !

200 से भी ज्यादा हैंडसेट सप्पोर्ट करता है VoWiFi कॉलिंग

 200 से भी ज्यादा स्मार्टफोन जिओ की वाई-फाई कॉल को सपोर्ट करेंगे ! आपको बता दे की जिओ से पहले  एयरटेल ने भी इस वाई-फाई कालिंग को मार्केट में पेश किया था !
जिओ वाई-फाई कालिंग  के फायदे
●जिओ उसर्ज़ से इस सर्विस का कोई चार्ज नही लिया जाएगा
●जिओ ग्रहक इस सर्विस की हेल्प से फ्री में वीडियो कॉल कर पाएंगे
●उसर्ज़ इस का इस्तेमाल किसी भी वाई फाई नेटवर्क से कर सकता है
●उसर्ज़ इस का इस्तेमाल रोमिंग में बिल्कुल फ्री कालिंग के लिए भी कर सकता है

ऐसे काम करता है VoWi-fi कॉलिंग

Jio free VoWiFi Calling

VoWiFi  वाईफाई के जरिए काम करता है| आप VoWiFi को समझने के लिए इस का सबसे अच्छा उदाहरण skype  कालिंग को ले सकते है |skype की मदद से आप किसी को बिना किसी चार्ज के कॉल भी कर लेते है और आपको बैलेंस भी खर्च नही करना पड़ता है | skype कालिंग में आप इडाटा का उपयोग करके कॉल करते है अगर आसान सब्दो में कहे तो बिना किसी सिमकार्ड के किसी वाई-फाई के मदद से कॉलिंग को Vowifi कालिंग कहते है | अगर आप VoWiFi की मदद से voice कॉलिंग करते है तो आपको 0.5 MB चार्ज किया जाएगा और अगर आप वीडियो कॉलिंग करते है तो 8Mb तक डेटा चार्ज किया जा सकता है |
jio Free Calling

VoWiFi  कॉलिंग के फ़ायदे

VoWiFi कालिंग का सबसे ज़्यादा फायदा रोमिंग में होता है इसे वॉइस ओवर ip  नाम से भी जानते है  |इसका उपयोग किसी भी public  वाई-फाई के साथ बिल्कुल फ्री में कर सकते है |इस की मदद से आप फ्री उनलिम्टेड कॉलिंग कर सकते है | इसका उपयोग ग्रहक बिना किसी मोबाइल नेटवर्क के भी कर सकता है | इस मे धयान रखने बाली बात है की आपके जिओ नंबर पे कोई भी एक्टिव प्लान होना जरूरी है तभी आप VoWiFi  की मदद से कॉलिंग कर पाएंगे | इसका उपयोग आप ऐसे लोगों को कॉलिंग करने में भी कर सकते है जो VoWiFi कालिंग से कनेक्ट नही है दुसरे सब्दो में जो जिनका फ़ोन VoWiFi कॉलिंग को सपोर्ट नही करता है |
jio VoWiFi Free Unlimited Calling

VoWiFi के लिए ऐसे करे सेटिंग

आप वाईफाई कालिंग का तभी उपयोग कर सकते है जब आपका स्मार्टफोन VoWiFi कालिंग को सपोर्ट करने बाला होगा | अगर आप एक andorid स्मार्टफ़ोनर उपभोक्ता है तो आप अपने फ़ोन की सेटिंग में जा कर नेटवर्क सेटिंग्स में आप इसे देख सकते है औऱ अगर आप एक Apple स्मार्टफोन उपभोक्ता है तो आप इसे सेटिंग्स में मोबाइल नेटवर्क में जा कर देख सकते है | अगर आपके स्मार्टफोन में VoWiFi कॉलिंग का विकल्प नही दिख रहा है तो आप एक बार अपने स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर अपडेट चैक कर ले आपके फ़ोन में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होना चहिये |यदि आपको अपने फ़ोन के नेटवर्क सेटिंग में WiFi कालिंग का ऑप्शन दिख रहा है तो आप उसको एक्टिवेट करके VoWiFi से  कॉलिंग कर सकते है | अगर आप VoWiFi कालिंग की मदद से कोई कॉल करते है तो आपके फ़ोन में VoWiFi का icon देखने को मिलेगा | आपको बता दे की इसके लिए आपके इंटरनेट का स्पीड काम से कम 880Kbps होना चाहिए तभी आप साफ़-साफ़ वॉइस  कॉलिंग औऱ वीडियो कॉलिंग का उपयोग कर पाएंगे |
Jio VoWifi Call 


आपका स्मार्टफोन VoWiFi कॉलिंग को सपोर्ट करता है या नही इसकी जानकारी आप Jio.com/wificalling  पे जाकर प्राप्त कर सकते है